Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विप्र समाज ने मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का किया कड़ा विरोध, बैठक में सर्वब्राम्हण समाज ने की भागीदारी

यह भी पढ़ें -

भिलाई नगर : विगत दिनों मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर की गई आपत्ति जनकर टिप्पणी के विरोध में विप्र समाज की सम्पन...

भिलाई नगर : विगत दिनों मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर की गई आपत्ति जनकर टिप्पणी के विरोध में विप्र समाज की सम्पन्न महत्वपूर्ण बैठक में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बघेल की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया गया। रामउपकार तिवारी के संयोजन में उज्जवला भवन अवंति बाई चौक कुरुद में रविवार को आयोजित विप्र समाज की बैठक में उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम सर्व ब्राम्हण समाज एकत्रित होकर सभी ने एक स्वर में ब्राम्हण एकता की मिसाल पेश करते हुए बैठक को गैर राजनीतिक बताया।

बैठक में उपस्थित विप्र समाज के लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि, विगत दिनों नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर जो टिप्पणी की गई है। वह एक सोची समझी साजिश के तहत बयानबाजी जारी कर उत्तर प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करने का जो घृणित कार्य किया गया है उसकी जितनी निंदा की जाये वो कम होगी । ब्राम्हण समाज ने कभी भी जाने अनजाने में भी किसी समाज विशेष के खिलाफ किसी भी प्रकार की अपमानजनक शब्दों का उपयोग नहीं किया है।
नंद कुमार बघेल ने ब्राम्हण समाज पर टिप्पणी कर सर्व समाज में जातिवाद का जहर बोने का जो कार्य किया है वह कभी भी माफी लायक नहीं है। इस अवसर पर विप्र समाज के लोगों ने समाज की एकता को प्रदर्शित करते हुए लगभग 500 से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण बैठक में अल्प सूचना पर पहुँचे थे। 
बैठक में सभी राजनीतिक दलों से आस्था रखने वाले लोग शामिल हुए लेकिन इस सामाजिक बैठक में किसी भी व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का राजनीतिक बातें करना उचित नहीं समझा। रामउपकार तिवारी के सफल संयोजन में चली इस महत्वपूर्ण बैठक में लोगों की उपस्थिति शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विप्र समाज की इस बैठक को रामउपकार तिवारी के अलाव शिव सागर मिश्रा, गोकुलेश तिवारी, विष्णु मिश्रा, लल्लन मिश्रा, दिनेश त्रिपाठी, पिन्टू ओझा, राधेकांत मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, नितेश मिश्रा ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से बबलू चौबे, इन्द्रमणी मिश्रा, चन्द्रिका तिवारी, ललित द्विवेदी, अमित दुबे, गोविंद तिवारी, प्रेम दुबे, सुधीर पाण्डेय, गुरानंद झा, प्रशंात मिश्रा, सुरेश मिश्रा, दयाशंकर तिवारी, संतोष दुबे, देवा पाण्डेय, आर. एन. तिवारी, गिरगेश पाण्डेय, विजय तिवारी सहित 500 से अधिक लोग विप्र समाज की इस बैठक में अपनी उपस्थिति देकर भागीदारी निभाई।

No comments