जगदलपुर : इनरव्हील क्लब जगदलपुर के द्वारा तितिर गांव में स्थित गायत्री विद्यापीठ में शिक्षकों का सम्मान किया गया बच्चों में मिठाइयां बांटी ग...
सभी को प्रोत्साहित किया गया इनरव्हील सदस्यों ने आगे बढ़कर नेत्रदान किया बच्चों व शिक्षकों ने नेत्र दान और शिक्षक दिवस के ऊपर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा सारिका चिंचोलकर सचिव उषा गोंदी इमीडिएट पास प्रेसिडेंट रानू दुबे कोषाध्यक्ष दिव्या कृष्णमूर्ति, ज्योति चिखलीकर , माया सोनी, नीता जलोटा तथा अलका गुप्ता उपस्थित थे।

No comments