Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जी की जयंती पर भाजपा पूर्वी मंडल ने किया श्रद्धा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरुघासीदास वार्ड में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल द्वारा श्रद्धापूर्वक...

जगदलपुर:

संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरुघासीदास वार्ड में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल द्वारा श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फिरंता देवी मंदिर प्रांगण में किया गया, जहां बाबा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी आर्येंद्र सिंह आर्य, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता तथा मंडल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत गुरुघासीदास बाबा छत्तीसगढ़ के महान संत, समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक थे। उन्होंने सत्य, अहिंसा और समानता का संदेश दिया तथा जाति-भेद का विरोध करते हुए “मनखे-मनखे एक समान” का अमर संदेश समाज को दिया।

वक्ताओं ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास के सम्मान में गिरौदपुरी में विशाल जैतखाम स्थापित है और उनके नाम पर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी संचालित है। उनकी जयंती प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। बाबा जी के उपदेशों में सतनाम पर विश्वास, मूर्ति पूजा का खंडन, जीव हत्या एवं मांसाहार का त्याग, चोरी-जुआ और नशे से दूर रहने तथा सामाजिक समानता और भाईचारे पर विशेष बल दिया गया है। उनके द्वारा दिए गए ‘सात वचन’ या ‘सात शिक्षाएं’ आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी गीता नाग, मीना साहू, मंडल महामंत्री दिंगबर राव, संतोष बाजपेयी, संतोष पांडे, पार्षद दिलीप दास, पार्षद उर्मिला यादव, पप्पू ठाकुर, रजनीश सिन्हा, शोभा राव, संतु राव, बंटू पांडे, विक्की, विनोद सहित बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा जी के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में समरसता, समानता एवं सद्भाव को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।

No comments