जगदलपुए : - पंजाब प्रांत की रामदसिया समुदाय अनुसूचित जाति से आजाद भारत के प्रथम मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भारतवर्ष के साथ ही छत्तीसगढ़ अनुसूच...
जगदलपुए : - पंजाब प्रांत की रामदसिया समुदाय अनुसूचित जाति से आजाद भारत के प्रथम मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भारतवर्ष के साथ ही छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति गर्वांवित महसूस कर रहा है ।राष्ट्रीय जनगणना अनुसार भारत में अनुसूचित जाति वर्ग का 16% से अधिक आबादी देश की उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान देता आ रहा है। देश के समस्त प्रदेशों में पंजाब प्रांत की तरह ही अनुसूचित जाति की जनसंख्या निर्णायक भूमिका में है जो सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक भारतीय ढाँचा को बल प्रदान करता है किंतु यह समुदाय आजादी के 7 दशक पश्चात भी इन महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकारों तक आशान्वित स्तर तक पहुंच ना सका है।
आज भी संविधान प्रदत्त अधिकारों से यह वर्ग वंचित है तो चिंतन के साथ विश्लेषणात्मक भी है ।
आज के इस वैश्वीकरण के दौर में अनुसूचित जाति वर्ग को हांसिएं पर रखकर विकास दर्शन नामुमकिन है। कब तक अनुसूचित जाति वर्ग का सीढ़ी की तरह इस्तेमाल किया जाता रहेगा। अब बस वक्त बदलाव का है, बदलाव होना ही चाहिए। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रूप में यह बदलाव का आगाज है ।परिवर्तन की लहर है ।अब यदि किसी भी राजनीतिक पार्टियों को चलना होगा तो पुरातन रूढ़िवादी विचारों को तिलांजलि देनी ही होगी और सरकारों को उपेक्षित समुदाय के लिए अवसर निर्मित करनी ही होगी, उस माली के लिए जो नेतृत्व का बगिया महकाते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 13% से अधिक है प्रदेश की राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक ताना-बाना सुदृढ़ता की कल्पना इस वर्ग को उपेक्षित रखकर किया नहीं जा सकता। प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल के सरकार में दो मंत्री हैं चयन बावत् आभार व्यक्त करते हैं साथ ही माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि आपके पार्टी से जुड़े अनुसूचित जाति समुदायों को निगम व आयोग और मंडलों में तरजीह दिया जाए तथा जगदलपुर बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों पर पार्टी के हम साथियों का समयावधि के मद्देनजर उचित अधिकार प्रदान कर पार्टी की विचारधारा को जनमानस में समरसता की अच्छे संदेश के रूप में प्रदर्शित करें आज के इस दौर में अनुसूचित जाति समुदाय को गले लगाने की जरूरत है। वरना यह समुदाय ठगा सा महसूस कर पार्टी से विमुख ना हो जाए यह भी एक विचारणीय प्रश्न है। विकासात्मक आधार के लिए पार्टी का आधार सुदृढ़ होना वाजिब है । हम साथ साथ हैं। पुनः कांग्रेस आलाकमान को चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता के साथ साधुवाद।
विनीत-विक्रम लहरें
जिला अध्यक्ष बस्तर,जगदलपुर
सर्व अनुसूचीत जाति वर्ग समाज

No comments