# रैली निकाल पहुँचे कलेक्ट्रेट, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन # तोकापाल डोंगरीगुडा़ ग्रामपंचायत में 3 करोड़ की कार्य स्वीकृति पर जतायी आपत्ति...
- Advertisement -
![]()
# रैली निकाल पहुँचे कलेक्ट्रेट, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
# तोकापाल डोंगरीगुडा़ ग्रामपंचायत में 3 करोड़ की कार्य स्वीकृति पर जतायी आपत्ति,जाँच की रखी माँग
# जिले की सभी ग्रामपंचायतों को समान रूप से मिले विकास कार्यो की स्वीकृति
# राजनीतिक भेदभाव व पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं - वेदवतीकश्यप
जगदलपुर : एनएमडीसी के सीएसआर मद से तोकापाल के एक ही ग्राम पंचायत डोंगरीगुडा़ में 03 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का कार्य स्वीकृत होने पर नाराज़ जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप व उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप के नेतृत्व में पंचायत जनप्रतिनिधि आज बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाल कर जिला पंचायत कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुँचे और इस मामले में आपत्ति दर्ज करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर रजत बंसल को सौंपा। जिसमें एक ही ग्राम पंचायत में करोडो़ं रूपये की कार्य स्वीकृति को संदेहास्पद बताया गया है और भारी अनियमितता की आशंका व्यक्त करते हुए जाँच की मांग की गयी है। साथ ही बस्तर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिये समान रुप से एनएमडीसी सीएसआर मद से राशि स्वीकृत कराने की माँग भी की गयी है।
इस मामले पर आज बडी़ संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि जिला पंचायत में एकत्र होते रहे, जिसके बाद सभी रैली की शक्ल में पैदल एक साथ कलेक्ट्रेट रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत जनप्रतिनिधि विरोध स्वरुप सड़क पर बैठे रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि जनपद पंचायत तोकापाल की डोंगरीगुडा़ ग्रामपंचायत में एनएमडीसी सीएसआर मद से 3 करोड़ 8 लाख 62 हजा़र 400 रुपये के कार्यों को स्वीकृति दी गयी है, जो स्पष्ट रूप से भेदभाव पूर्ण है। सिर्फ एक ही ग्रामपंचायत को तीन करोड़ से अधिक राशि की कार्य स्वीकृति दिया जाना संदेहास्पद है और इसमें भारी अनियमितता किया जाना भी प्रतीत हो रहा है। जिसकी आवश्यक रुप से जाँच की जानी चाहिये। बस्तर जिले के सभी ग्राम पंचायतों को समान रूप से उनके विकास कार्यों के लिये एनएमडीसी सीएसआर मद से राशि स्वीकृत होनी चाहिये। इन्हीं माँगों को लेकर आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। श्रीमती कश्यप ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन व अनदेखी की जा रही है। आवश्यकता महसूस होने पर जिले के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि इस विषय पर राजधानी रायपुर पहुँच कर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
आज कलेक्ट्रेट में पहुँचे पंचायत जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच सभी शामिल थे। जिनमें प्रमुख रुप ए जानकी राव, सुब्रतो बिस्वास, अनन्त राम कश्यप, रैतू राम, निर्देश दिवान, विनायक गोयल, बसंत कश्यप, घेन्वा राम, प्रतिभा देवांगन, प्रदीप देवांगन, सीता नाग, मालती मंडावी, भूषण गुप्ता, खुलेश्वर कश्यप, किशन सेठिया, भोला कश्यप, लखमू नागेश, मंगलू कश्यप, खुलेश्वर कश्यप, रघु सेठिया, महेंद्र सेठिया, सिरो नाग, जयंती कश्यप, ओमन बघेल, वर्मा पुजारी, गंगाराम कश्यप, रामसिंह, उमाकांत, माहेश्वरी नाग, धनंमती, धन सिंह, महेश कश्यप, सोनमती, जानकी राम, सुभद्रा बघेल, सोनादई आदि उपस्थित थे।
No comments