Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही अवैध गांजा परिवहन करते 2 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त ह...

जगदलपुर : बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा की ओर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुंजी सीमा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा छ0 ग0 – उडीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर एक ट्रक क्र.एच.आर. 74 -/ ए.8344 को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम तौफीक खान एवं नसीम खान बताया गया। दोनों ने खुद को हरियाणा का निवासी बताया। जो अपने द्वारा ट्रक एच आर 74 / ए 8344 में 200 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा की ओर लेकर जा रहे थे। आरोपी तौफीक खान एवं नसीम खान के कब्जे से 200 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है साथ में आरोपियों के कब्जे से, 200 किलोग्राम गांजा, वह ट्रक, 3 मोबाईल, गाड़ी के कागजात जप्त किए गए हैं। मामले में तौफीक खान एवं नसीम खान के विरूद्व धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, स.उ.नि- अजीत सिंह, प्र.आर. – सुनील मनहर, श्याम चंद्राकर, आरक्षक – अनंतराम बघेल, पवन नेताम, लक्ष्मणेश्वर नाग, चंद्रेश कुमार, वीरेंद्र ठाकुर और जोगेश्वर कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए आरोपियों को पकड़ा।


No comments