बीजापुर : दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में 241 बस्तरिया बटालियन, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल ने अपने शहीद सिपाही समै...
इस सभा में शहीद समैया माडवी की धर्मपत्नी श्रीमति लक्ष्मी माडवी, पिता श्री सुबैया माडवी एवं माता जी श्रीमति चिनक्का माडवी एवं गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इस समारोह में सशस्त्र सम्मान गार्ड (Guard of honour) द्वारा शहीद को सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शहीद समैया माडवी के प्रारंभिक शिक्षा से लेकर CRPF में शहीद होने तक का वृतांत प्रस्तुत किया गया।
शहीद समैया माडवी जून 2017 में 241 बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुए। बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त समैया माडवी दक्षिण व पश्चिम बस्तर के कई घोर नक्सल प्रभावित इलाको में अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया वो सरकेगुडा में 241 बटालियन के प्लाटून नम्बर 01 में तैनात थे। दिनांक 03/04/2021 को पी.एस.-तर्रेम क्षेत्र के टेकलगुडेम के पास परिचालनिक ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 241 बस्तरिया बटालियन के सिपाही समैया माडवी नक्सलियों से अपने अदम्य साहस के साथ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किया।
आज 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इस महत्वपूर्ण दिवस में श्री प्रकाश डी. IPS, IG Chhattisgarh Sector के द्वारा शहीद समैया माडवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया जो आवापल्ली में हमेंशा उनकी वीरगाथा की याद दिलाती रहेगी।
इनके आकस्मिक निधन से के.रि.पु. बल ने एक वीर सैनिक और श्रेष्ठ इंसान को खोया है। देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित शहीद सिपाही समैया माडवी की शहादत एवं सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। कमाण्डेंट 241 बटालियन द्वारा सभा में उपस्थित जनसामान्य को विकास से जोड़ने और उन्हें सुख-सुविधावों को प्रदान करने पर बल दिया।

No comments