जगदलपुर : जिला पत्रकार संघ के अधीन बस्तर जिला वेब पोर्टल संघ की बैठक बुधवार को आहूत की गई। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई,...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : जिला पत्रकार संघ के अधीन बस्तर जिला वेब पोर्टल संघ की बैठक बुधवार को आहूत की गई। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें वेब पोर्टल के सभी पत्रकारों को एकजुट व संगठित करने संबंधित चर्चा की गई।
बहुत ही जल्द सभी मीडिया पोर्टल वह समकक्ष जनों के सहयोग से मातृ संगठन के अधीन इसका विस्तार किया जाना सर्वसम्मति से सुनिश्चित किया गया। यही नहीं, बैठक में मौजूद सभी जनों ने इस बात पर भी हामी भरी कि विगत कई वर्षों से सोशल मीडिया ने कोरोना काल के दौरान भी जनमानस में निरंतर खबरों का प्रचार-प्रसार किया है। हालांकि, सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह भी कहा कि मातृ संगठन के बगैर यह सब किया जाना संभव नहीं है।
बैठक में गम्भीरता पूर्वक इस विषय पर भी चर्चा हुई कि उक्त संघ में मातृ संगठन के नियमों का पालन तठस्थ होकर किया जाएगा। साथ ही यहां बनने वाले सदस्यों की वरिष्ठता, सक्रीयता व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो के आधार सदस्यता सुनिश्चित की जाएगी।
No comments