Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राशन घोटाला के विरोध में विधानसभा स्तरीय भाजपा ने दिया धरना व राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (तोकापाल) : प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना दे...

जगदलपुर (तोकापाल) : प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदेश के भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हितग्राहियों को सरकार द्वारा काटे गए चावल के मूल्य के बराबर नगद राशि खाते में जमा करने की मांग की है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा ने तोकापाल ब्लाक में धरना दिया।


परंतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति को चावल मिलना था केंद्र सरकार के 24 जून के लेटर मे सभी गरीब परिवार के लिए राशन दिया गया था 5 लाख टन 1500 करोड़ मूल्य के चावल घोटाले की जांच के लिए भाजपा ने राज्यपाल के नाम से तोकापाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 
वीडियो : कुछ दिनों पहले डॉ. सुभाऊ कश्यप और लोकेश कावड़िया ने इसी मुद्दे पर जानकारी दी थी👇


इस दौरान प्रदेश महामंत्री किरण देव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्याशरण तिवारी, लछूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप, समुंदसाय कश्यप, मंडल अध्यक्ष तोकापाल विनायक गोयल, मंडल अध्यक्ष बास्तानार नारायण ठाकुर, देवी बैंजाम, जिला महामंत्री युवा मोर्चा डॉ बसंत कश्यप, जिला मंत्री बाबुल नाग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा रितेश दास जोशी, जिला सदस्य पदमा कश्यप, मालती मंडावी,रैतु राम, जिला मंत्री चंद्रकांत भंडारी, महा मंत्री सोमारू कश्यप, संतोष ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रभान कश्यप, लच्छिन यादव, सचिन उपाध्यय, कमल ठाकुर, पुरन सेठिया, गणेश सेठिया, तिरु,मंगतू,शिव कुमार, रामप्रसाद, मेघनाथ, सोनाधर, नकुल, जलन कश्यप, मेघराज ठाकुर, आशीष केवलरामनी, हेमंत मौर्य, मंगतू राम, सोमेश ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments