▶️⏸ कोरोनाकाल में युवा बेरोजगारों का हुआ 2 वर्ष बर्बाद, सरकार द्वय आयु सीमा में छूट प्रदान कर युवाओँ को दे राहत -JCCJ ▶️⏸ जोगी छात्र संगठन ...
- Advertisement -
![]()
▶️⏸ कोरोनाकाल में युवा बेरोजगारों का हुआ 2 वर्ष बर्बाद, सरकार द्वय आयु सीमा में छूट प्रदान कर युवाओँ को दे राहत -JCCJ
▶️⏸ जोगी छात्र संगठन प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को सौपेंगी ज्ञापन।
▶️▶️ मांग पूरी नहीं होने पर युवा बेरोजगारों के हित में न्यायालय की शरण लेगी जेसीसी।
⏸▶️ गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने युवाओं के हित में आयु सीमा बढ़ाई, भूपेश सरकार भी युवाओँ हित में ले निर्णय ।
रायपुर : जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने राज्य और केंद्र सरकार की सभी प्रकार भर्तियों की लंबे समय से तैयारी करने वाले प्रदेश के युवा शिक्षित बेरोजगारों के हित बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लगभग 2 वर्ष को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अब फिर से सभी प्रकार की भर्तियां शुरू हो रही है ऐसे में कोरोना महामारी के कारण युवाओं की उम्र सीमा बढ़ चुकी है और उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार को प्रदेश के युवाओं के नुकसान की भरपाई के लिए भर्तियां में आयु सीमा को 2 वर्ष बढ़ाकर उन्हें राहत प्रदान करे, इस सम्बंध में अजीत जोगी छात्र संगठन के द्वारा प्रदेश भर में दिनांक 12 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर आयु सीमा बढ़ाने की मांग करेगी। यदि उपरोक्त मांग को सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया जाता है तो जनता कांग्रेस न्यायालय की शरण लेगा और युवाओं के हित पर न्यायालय में याचिका दायर करेगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने कोरोनामहामारी के कारण नौकरी गंवाने और नौकरी ढ़ूंढ़ने वालों को बड़ी राहत दी है। गुजरात सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन से हुए एक साल के नुकसान की भरपाई के लिए, विभिन्न रिक्तियों के लिए आगामी भर्ती में ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है और युवाओं के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
No comments