जगदलपुर : इन दिनों जगदलपुर शहर के सभी वार्डों में शासन द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडीकल यूनिट में स्थानीय लोगों को शासन द्वारा मुफ्त इलाज दि...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : इन दिनों जगदलपुर शहर के सभी वार्डों में शासन द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडीकल यूनिट में स्थानीय लोगों को शासन द्वारा मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
बता दें आज मोबाइल मेडीकल यूनिट की गाड़ी टेतरखुटी जगदलपुर में थी। जहां हमारे सहयोगी श्री वी. एस. झा जी ने उनकी कार्यशैली को समझा और वह वीडियो आप उपर देख सकते है। इस वीडियो में मोबाइल मेडीकल यूनिट की कार्यशैली, स्टाफ व डॉक्टर का साक्षात्कार और मरीजों के अनुभव साझा किए गए हैं।
No comments