जगदलपुर : युवोदय की ओर से आज शाम 4 से 6 बजे तक, दलपत सागर जगदलपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, नामांकन हेतु प्रतिभागियों क...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : युवोदय की ओर से आज शाम 4 से 6 बजे तक, दलपत सागर जगदलपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, नामांकन हेतु प्रतिभागियों को 3:00 बजे पहुंचना होगा। इसके बाद ओपन माइक कांसेप्ट पर सभी आयु वर्ग के लोग अपनी कविता, कहानी, भाषण और अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए भाग ले सकते हैं, जो रात 9:00 बजे तक चलेगा। जिसमें युवोदय की ओर से सभी आयु वर्ग और किसी भी क्षेत्र के लोगों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस आयोजन में बस्तर की संस्कृति, प्रकृति संरक्षण, पशुओं के प्रति क्रूरता, स्वच्छता और बस्तर पर्यटन जैसे विषयों पर प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते है।
आयोजन समिति युवोदय की ओर से ड्राइंग शीट प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी। प्रतिभागी रंग पेंसिल और अन्य चित्रकला से संबंधित वस्तुएं अपने साथ लेकर आएंगे।
युवोदय के सदस्य चाहते हैं कि आयोजन स्थल दलपत सागर जगदलपुर में आज ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागी इकट्ठे हो और अपनी कला का प्रदर्शन करें। युवोदय की एक सदस्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आयु सीमा और क्षेत्र सीमा नहीं है, इसलिए बच्चे बुजुर्ग महिला पुरुष कोई भी आज की प्रतियोगिता में भाग लेकर जगदलपुर का मान बढ़ा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आगामी 18 नवंबर को शाम 6:00 बजे से युवोदय द्वारा 51 हजार दिए जलाने का लक्ष्य रखा है। युवोदय की ओर से सभी व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
कोई भी व्यक्ति चाहे तो दिया, बाती या तेल अपनी ओर से भेंट कर सकते हैं। युवोदय के सदस्य दलपत सागर के प्रवेश द्वार पर सहयोग प्रदान कर रहें हैं।
युवोदय चाहता है कि आज की चित्रकला प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हो।
No comments