➡️ बस्तर जिले का बढ़ाया मान जगदलपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव विकास खण्ड बकावंड जिला बस्तर के व्याख्याता मोहम्मद अकबर को ...
- Advertisement -
![]()
➡️ बस्तर जिले का बढ़ाया मान
जगदलपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव विकास खण्ड बकावंड जिला बस्तर के व्याख्याता मोहम्मद अकबर को राज्य स्तरीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2021 से नवाजा गया।
भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश से जुड़ा, देश का सबसे बड़ा नवाचारी समूह ने भारत में तीन दिवसीय (08, 09, 10 अक्टूबर 2021 ) को बेबीनार आयोजित किया ।
जिसमें मोहम्मद अकबर को बस्तर जिले से अपने आनलाईन क्लास के माध्यम से कोविड-19 के दौरान 450 दिनो से प्रतिदिन 15 सौ से अधिक क्लास लिए जिसमे लगभग एक लाख बच्चे जुड़कर आनलाईन क्लास अटैड किये।
बच्चों के सर्वांगीण विकास की मूल भावना के साथ नि: स्वार्थ भाव लगातार बच्चे के व्यक्तित्व विकास, कैरियर काउंसलिंग, आनलाईन टेस्ट,सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन, अभिव्यक्ति के कौशलों का विकास, जन जागरूकता, कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी होम क्वारंटीन होकर कोरोना से बचाव पर अपने अनुभव देकर, बहुत से बच्चों की सहायता की,हर कार्य मे अपनी सहभागिता,बच्चों को लगातार प्रेरित कर पढ़ाई तुअर दुआर के परियोजना कार्यो को बेहतरीन ढंग से कराया।
जिसमें राज्य स्तर खुद भी नायक चुने गये, और इनके स्कूल से दो बच्चे के साथ इनके आनलाईन क्लास के बहुत से बच्चे भी नायक चुने गये,आनलाईन क्लास के अलावा जनजारूकता और मोहल्ला क्लास मे भी बच्चों को लगातार पढ़ाऐ और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने हेतु हमेशा मार्ग दर्शन दिये, वैक्सीनेशन मे बच्चों को प्रेरित कर अपने अपने घर मोहल्ला के लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया, राज्य स्तर पर बस्तर जिले से एक मात्र शिक्षक जिन्हें राष्ट्रीय बेबीनार में अपने विचारों को रखने का मौका दिया गया..
शिक्षक मोहम्मद अकबर ने अपने प्रयासों की नवाचार की कार्यो को बहुत ही सरलता से सारी बातें राष्ट्रीय बेबीनार में रखी, व्यक्त किया,जिसे राज्य स्तर पर सराहा गया.अकबर खान को नवाचरी समूह ने पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया|आपने इस सम्मान को अपने आनलाईन क्लास के बच्चों को अपने परिवार शाला परिवार को समर्पित किया।
No comments