Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मितानीन दिवस पर नगरपालिका के एल्डरमैन स्वेजा परवीन ने , मितानीन को उपहार स्वरूप श्री फल, के साथ साड़ी भेंट कर सम्मानित किया

यह भी पढ़ें -

तिल्दा-नेवरा । नगर के एल्डरमैन ने मितानीन दिवस के अवसर पर मितानीन द्वय को उनके उत्साहवर्धन करते हुए श्री फल के साथ उपहार स्वरूप साड़ी भेट क...






तिल्दा-नेवरा । नगर के एल्डरमैन ने मितानीन दिवस के अवसर पर मितानीन द्वय को उनके उत्साहवर्धन करते हुए श्री फल के साथ उपहार स्वरूप साड़ी भेट कर सम्मान किया । नगरपालिका तिल्दा-नेवरा परिक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 08 के मितानीन द्वय रत्ना साहू व चित्रलेखा साहू का  नगरपालिका के एल्डरमैन स्वेजा परवीन ने श्री फल के साथ साड़ी भेंटकर सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा मितानीन, स्वास्थ्य विभाग के सबसे निचली ही सही लेकिन स्वास्थ्य ढांचा के नीव होती है ,जो लोगों तक पहूंचकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती  है साथ ही  स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहूंचाने में महत्त्वपूर्ण कड़ी का भूमिका  भी अदा करती है । उन्होंने आगे कहा कि प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मिताननीयो के सम्मान में मितानीन दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है ।जो उनकी सेवा व सहयोग के लिए आभार प्रकट करने का अवसर होता है । जिसका वह अधिकारी है। इस सम्मान उत्सव के अवसर पर एल्डरमैन स्वेजा परवीन के साथ अमजद खां, हुमैद खांन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

No comments