Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलना मुश्किल, आयोजकों ने कहा, भागीदारी के लिए कोरोना के दोनों टीके लगने अनिवार्य

यह भी पढ़ें -

मेलबर्न ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ियों स...




मेलबर्न

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं। इससे नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाए हैं या नहीं। उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है। जोकोविच ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट के आयोजकों की मांग के आगे नहीं झुकेंगे।

टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जाएगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा, ‘टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं। नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है।’ 

उन्होंने कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उन्हें पता है कि इसके लिए उन्हें टीके लगवाने होंगे।’

उधर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जोकोविच ने तुरिन में एटीपी टूर फाइनल्स के दौरान कहा, ‘आपको यह चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। खासकर इस मामले में कि आप अपने शरीर में क्या रखना चाहते हैं।’ 


No comments