➡️ छात्राओं को किया स्वच्छता कार्य में सहयोग हेतु प्रेरित। जगदलपुर : कल 01 दिसंबर को महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर हृदय स्थल में स्थित मह...
- Advertisement -
![]()
➡️ छात्राओं को किया स्वच्छता कार्य में सहयोग हेतु प्रेरित।
जगदलपुर : कल 01 दिसंबर को महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर हृदय स्थल में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में छात्राओं को स्वच्छता हेतु जागरूक किया और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में इनकी भूमिका के विषय में बताया ।
प्रताप देव वार्ड के पार्षद श्री यशवर्धन राव ने भी इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता का मूलमंत्र दिया।
अंत में सभी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना मदनकर, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता
विधु शेखर झा, राम नरेश पांडे,
कोटेश्वर राव नायडू, अजयपाल सिंह, लखन लाल साहू के साथ शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments