जगदलपुर : शासकीय का स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को नेशनल साइंस डे सेलिब्रेशन 2022 का उद्घाटन किया गया। इस...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : शासकीय का स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को नेशनल साइंस डे सेलिब्रेशन 2022 का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजन की अवधि 14 से 28 फरवरी तक रहेगी, जिसमें बस्तर जिले से संबंधित किसी भी महाविद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम को cgcost रायपुर, NCST, डीएसटी GOI के द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।पाचक प्राचार्य विजयलक्ष्मी द्वारा सरस्वती माता की में दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रो. (डॉ.) विजयलक्ष्मी द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में इस वर्ष के विज्ञान दिवस के मुख्य विषय "इंटीग्रेटेड अप्रोच इन सक्सेस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर" की महत्ता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. विनोद दुबे (प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर) ने "रोल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट" पर अपना व्याख्यान दिया एवं बेहतर भविष्य के लिए विज्ञान एवं तकनीकी के उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ प्रशांत श्रीवास्तव (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग) थे। उन्होंने साइंस एंड सोसाइटी विषय पर अपना व्याख्यान दिया तथा उन्होंने इस तथ्य को भी बताया कि हर इंसान यदि दैनिक जीवन में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो वह प्रकृति को सुरक्षित करते हुए आने वाली पीढ़ियों को सुंदर भविष्य दे सकता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर ए. एस. झा ने कार्बन फूड प्लांट और एनवायरनमेंट ऑडिशन ऑडिटिंग के विषय में जानकारी दी तथा बेहतर भविष्य के लिए हम सभी की सहभागिता की महत्व को बताया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विपुल कुमार राने (I.Q.A.C. Coordinator) ने दिया।
इस कार्यक्रम में ऑनलाइन वर्क ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्राध्यापक गणों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. (डॉ.) इंदिरा मूर्ति, प्रो. सुशील दत्ता, प्रो. राहंगडाले, प्रो. वी पी साहू, प्रो. यादव, सपना गुप्ता, राहुल महावार, अखिलेश चंदेल एवं जतिंदर झज्ज का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
No comments