रायपुर : राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य की छत्तीसगढ़ इकाई के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2022 को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का आयोजन ...
रायपुर : राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य की छत्तीसगढ़ इकाई के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2022 को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का आयोजन मंच के राष्ट्रीय संस्थापक श्रद्धेय नरेश नाज़ जी के मार्ग दर्शन के अनुरूप तथा मंच की राष्ट्रीय सचिव सुश्री किरण गर्ग जी सलाह के अनुरूप क्षेत्र के नवोदित रचनाकारों के लेखन क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से वरिष्ठ रचनाकारों के साथ ही प्रस्तुत किया जाता है. जिससे सभी रचनाकार साहित्य का आनंद उठाते हुए अपनी लेखनी में निखार भी लाते है.
इसी प्रयास के तहत दिनांक 31 जनवरी 2022 को 'बसंत' एवं 'हमारा गणतंत्र' के संयुक्त दृष्टिकोण से गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ परम्परा के अनुसार श्रीमती अल्पना झा के सरस्वती वंदना एवं श्रीमती आशा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ के राज्य गीत से किया गया. बाद में उपस्थित रचनाकारों ने उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरेन्द्र सिन्हा जी, चंडीगढ़ रहे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के प्रख्यात व्यंग्यकार श्री महेंद्र ठाकुर जी, भोपाल की प्रख्यात रचनाकार सुश्री जया आर्या जी, भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार श्रद्धेय (डाक्टर) सुशील गुरु जी, महासमूँद के ख्याति लब्ध लघु कथा कार श्री महेश राजा जी तथा सरगुज़ा के प्रसिद्ध रचनाकार और समाजसेवी श्री उमेश पाण्डेय जी की गरिममय उपस्थिति से मंच सुशोभित रहा. इनके साथ ही गोष्ठी में आशा ठाकुर अमलेश्वर, सिंधु झा रायपुर, आभाटंडन रायपुर, वंदना झा रायपुर, नीता झा रायपुर, डा. सीमा प्रधान महासमूँद, डा .सुषमा झा जगदलपुर, रजनी यादव भोपाल, ऋतु त्रिवेदी, निहारिका झा खैरागढ़, डा .आभा झा रायपुर, श्रीमती अनुपम झा भिलाई से उपस्थित रचनाकारों ने अपनी - अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया.
कार्यक्रम का सफल संचालन अनिता शरद झा, राष्ट्रीय वरिष्ट नागरिक काव्य मंच की छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्षा ने किया तथा श्री शारदेंदु झा के आभार प्रदर्शन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता -अनिता शरद झा रायपुर, मुख्य अतिथि- आ. हरेन्द्र सिन्हा जी महासचिव चंडीगढ़, सरंक्षक-आ .महेन्द्र ठाकुर जी, अध्यक्षता - आ शारदेंदु झा जी, अध्यक्ष -अनिता शरद झा जी, उपाध्यक्ष -आ महेश राजा जी, महासचिव-आशा पाण्डे जी, सचिव- सीमा प्रधान जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

No comments