Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्त्री नहीं मि पांच दिन बाद भी नक्सलियों से अपहृत इंजीनियर व राज मिले

यह भी पढ़ें -

  बीजापुर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित बेदरे से एक इंजीनयर और एक राज मिस्त्री को निर्माण स्थल से नक्सलियों द्वारा 10 फरवरी को अपहरण किये जान...




 
बीजापुर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित बेदरे से एक इंजीनयर और एक राज मिस्त्री को निर्माण स्थल से नक्सलियों द्वारा 10 फरवरी को अपहरण किये जाने के पांच दिन बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। नक्सलियों की ओर से अब तक अपहरण को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। परेशान इंजीनियर की पत्नी सोनल पवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की अपील की है।इंजीनियर पति की तलाश में उनकी पत्नी सोनल पवार अपने बच्चे के साथ जंगलों में भटक रही हैं। इंजीनियर की पत्नी सोनल ने उनके पति को छोडऩे के लिए नक्सलियों से अपील की है। जबकि राजमिस्त्री के परिवार व उस निर्माण में लगे मिस्त्री और मजदूरों ने भी कहा है कि अगवा किए गए इंजीनियर और राज मिस्त्री को सकुशल रिहा कर दें। उनके रिहा होने से हम लोग काम बंद कर देंगे।

No comments