• सी एम एच ओ डॉ चतुर्वेदी ने छापेमार कार्यवाहियों के संबंध में दी जानकारी... • स्वास्थ्य विभाग ने की फर्जी डॉक्टरों की क्लिनिक सील.. जगदलपुर...
- Advertisement -
![]()
• सी एम एच ओ डॉ चतुर्वेदी ने छापेमार कार्यवाहियों के संबंध में दी जानकारी...
• स्वास्थ्य विभाग ने की फर्जी डॉक्टरों की क्लिनिक सील..
जगदलपुर (वेदान्त झा) : आज मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर और आस पास के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किसी भी रजिस्ट्रेशन या आवश्यक कागजातों के बिना अवैध रूप से दवाईयां और अन्य इलाज संबंधित वस्तुएं रखकर क्लिनिक संचालित कर रहे, झोला छाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही की है।
विगत 29 अगस्त को नगरनार में स्थित एक मेडिकल स्टोर से संलग्न ए के बोस द्वारा संचालित क्लिनिक पर कार्यवाही करते हुए, उसे सील कर दिया गया। बता दें ए के बोस उसी स्थान पर शिवा मेडिकल स्टोर्स के नाम से अपनी दुकान भी संचालित करते हैं। जांच में पाया गया कि बोस के द्वारा किसी भी प्रकार की डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं दिखाया गया। इस फर्जी क्लिनिक में बी पी मशीन, सिरिंज, पैन क्लियर, एंटीबायोटिक दवाईयां, ग्लूकोज बॉटल व अन्य दवाईयां पाई गईं। 29 तारीख की दोपहर लगभग पौने दो बजे के आस पास इनपर कार्यवाही की गई और तत्काल क्लिनिक सील कर दिया गया।
वहीं इसी दिन ग्राम माड़पाल के पातरपारा में भी स्वास्थ्य विभाग अमले ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, वीरेंद्र कुमार चंद्राकर के क्लिनिक को भी सील कर दिया।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि "माड़पाल के पातरपारा में विभाग द्वारा लछिन नाग, विमला यादव और संजना सहारे से डॉ चंद्राकर के क्लिनिक के बारे में जानकारी दी कि वीरेंद्र कुमार चंद्राकर विगत 20 वर्षों से यहां क्लिनिक संचालित कर रहें हैं।" उन्होंने आगे बताया कि "कर्मचारियों द्वारा पंचनामा बना कर क्लिनिक सील किए जाने की कार्यवाही की गई, यह मकान विमला यादव का है, जहां वीरेंद्र चंद्राकर 20 वर्षों से अपनी क्लिनिक संचालित कर रहा था।" अंत में उन्होंने कहा कि "आगे भी बस्तर में इस तरह की कार्यवाहियां होती रहेंगी।"
No comments