जगदलपुर : आज जगदलपुर नगर में आम जनों के लिए ओपन जिम का लोकार्पण संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन और महापौर सफ़ीर साहू के द्वारा किया ...
महापौर सफ़ीरा साहू ने कहा कि "हम लगातार नगर की सौंदर्यीकरण के लिए काम कर रहे हैं। और उसी कड़ी में जगदलपुर में यह ओपन जिम बनाया गया है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसे निर्मित किया गया है।" उन्होंने आगे कहा है कि "जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयासरत है।"
स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर्स के रूप में उपस्थित विधु शेखर झा ने बताया कि "ओपन जिम में व्यायाम करनें के लिए अलग अलग जिम के इक्युपमेंट्स लगें हुए हैं। जिससे आम जन को बहुत फायदा होगा। स्वास्थ्य के लिए लोगों को सजग करनें में शहीद पार्क में इस ओपन जिम का सबको लाभ लेना चाहिए।"
कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन, महापौर साफिरा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू तथा यशवर्धन राव (सभापति) की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। साथ ही निगम आयुक्त दिनेश नाग, स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर रामनरेश पांडे, विधु शेखर झा, राजीव निगम, अजय पाल, धीरज कश्यप, स्थानीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष यशवर्धन राव, राजेश राय, बी ललिता राव, विक्रम सिंह डांगी, बलराम यादव, दयाराम कश्यप, हरीश साहू, गौर नाथ नाग, बली नागवंशी, हेमू उपाध्याय, कमलेश पाठक, विजय बराई, सुखराम एवं युवोंदय की टीम भी मौजूद थी।
No comments