• सुरक्षाकर्मी के प्रशिक्षण नियोजन के लिए खंड स्तरीय शिविर आयोजित करेगा जिला प्रशासन • जगदलपुर बस्तानार दरभा लोहंडीगुड़ा सहित सभी खंडों में ...
• सुरक्षाकर्मी के प्रशिक्षण नियोजन के लिए खंड स्तरीय शिविर आयोजित करेगा जिला प्रशासन
• जगदलपुर बस्तानार दरभा लोहंडीगुड़ा सहित सभी खंडों में होगा रोजगार मेला आयोजित
![]() |
शरद चंद्र गौड़ |
जगदलपुर (वेदान्त झा) : बस्तर जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से सुरक्षाकर्मी के प्रशिक्षण और नियोजन पर शिविर केंद्रित रहेगा। जिले के युवाओं को सुरक्षाकर्मी के पद के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बता दें भारतीय दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंजीयन जनपद स्तर पर नीचे दिए तारीखों पर इच्छुक युवा कर सकते हैं।
इन दिए गए तिथियों में प्रशासन द्वारा सभी के लिए बैठक व्यवस्था व तिथि अनुसार प्लेसमेंट कैंप में खंड स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश कलेक्टर कार्यालय से दिया गया है।
कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक शरद चंद गौड़ ने बताया कि "इस रोजगार मेले में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।"
No comments