जगदलपुर : मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद पहुंचे, अपने ग्रह वार्ड मदन मोहन मालवीय वार्ड , जन चौपाल लगा ,"आवाज उठ...
वर्षो से प्रत्येक चुनाव में वार्ड के बूथ में कांग्रेस को एक तरफा समर्थन देने के पश्चात भी, प्रत्येक मतदाता मूलभूत सुविधाओं से वंचित, पेंशन, पट्टा, राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, आवास, निवास, रोजगार, स्वरोजगार, विकास जैसे अधिकारों से वंचित, क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय पार्षद, नगर सरकार, विभागीय जिमेदारो द्वारा किए गए वादा खिलाफी के विरुद्ध होगा, जनता के साथ सयुक्त संघर्ष किया जायेगा।
अभियान के इस कार्यक्रम में मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पादाधिकारियो के रूप में ओम मरकाम, जीतू वर्मा, संतोष सिंह, अकबर खान, सन्नी, नटवर कुमावत, जानी कश्यप, धनसिह बघेल आदि कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

No comments