• आदिवासी समाज के भंवन व माता मंदिर निर्माण कार्य हेतु किया भूमिपूजन... लोहंडीगुड़ा : आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के ग्...
• आदिवासी समाज के भंवन व माता मंदिर निर्माण कार्य हेतु किया भूमिपूजन...
लोहंडीगुड़ा : आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के ग्राम उसरीबेड़ा में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत आदिवासी समाज के भंवन निर्माण कार्य हेतु लागत 6.50 लाख रुपये व डी.एम.एफ. टी. मद अंतर्गत बोहरेया माता मंदिर निर्माण कार्य हेतु लागत 5 लाख रुपये का भूमिपूजन कर स्थानीय क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी है।
इस भूमिपूजन के अवसर पर साँसद बैज ने कहा हमारी सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही हैं,प्रदेश के प्रत्येक शहर एवम गांव को सुदृढ़ करने के लिए हमारी भूपेश बघेल जी की सरकार का दृढ़ संकल्पित है साथ ही हमारी सरकार में प्रत्येक गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस भूमिपूजन के दौरान महेश कश्यप जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुडा,योगेश बैज उपाध्यक्ष,श्रीमती ललिता यादव जनपद सदस्य लोहंडीगुड़ा,आराबति कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत उसरीबेड़ा,केदार ढेक उपसरपंच ग्राम पंचायत उसरीबेड़ा सांसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा,महेश ठाकुर,अनुराग महतो,जार्ज टोप्पो सहित पंचगण,पुजारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।



No comments