• भाजपा जिला मंत्री बुधराम करताम नहीं रहें, • आज तड़के हुई मृत्यु, कारण अज्ञात, • ग्रामीणों के अनुसार हत्या की आशंका, जगदलपुर : ...
• आज तड़के हुई मृत्यु, कारण अज्ञात,
• ग्रामीणों के अनुसार हत्या की आशंका,
जगदलपुर : आज 04 बजे घूमने निकले भाजपा के नेता बुधराम करताम की अचानक मृत्यु की खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी। बुधराम करताम का शव सड़क के किनारे पुलिया के नीचे पाया गया, जिसपर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। बतादें फॉरेनसिक की टीम घटना स्थल पहुंची है।
पूर्व चित्रकोट विधायक लच्छू राम कश्यप ने बुधराम करताम की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बुधराम जी का एक जूता घटना स्थल से लगभग आधे किलोमीटर दूर पड़ा पाया गया, और उनका शव सड़क किनारे न होकर एक पुलिया के नीचे पाया जाना संदेह को बढ़ा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि फोरेंसिक की टीम यहां आ चुकी है, जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

No comments