नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास हेतु लगभग 1 ...
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात
राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास हेतु लगभग 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा
नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा
बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ मिलेंगे
भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़
रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़
बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि
सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़
चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा
रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने की घोषणा
युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित खुलेंगे बीपीओ
भिलाई में बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन
रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में खुलेंगे अर्बन कार्टेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क
शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा
नगर निगमो में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क- कियोस्क में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की मिलेगी निशुल्क सुविधा
रायपुर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की घोषणा
भूमि विकास नियम को सरलीकरण करने की घोषणा
अम्बिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन, सड़क निर्माण एवं सौंदरीकरण की घोषणा
from Udai Bharat https://ift.tt/C7V9fRN
No comments