जगदलपुर : बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में अपनी मांगों को ले कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन पिछले 26 दिनों से जारी है शहर के मुख्य मार्गो...
जगदलपुर : बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में अपनी मांगों को ले कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन पिछले 26 दिनों से जारी है शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर मुख्य सचिव को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया।
आपको बता दें पिछले 3 सप्ताह से अधिक समय से यह आंदोलन जारी है। प्रांतअध्यक्ष रुकमणी सज्जन ने कहा कि जो भी पार्टी विपक्ष में होती है ,तब हमारी मांगों को जायज ठहराते हैं सत्ता में आते ही उनके सुर बदल जाते हैं भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ माह के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने को है यदि हमारी जायज मांगों को नहीं माना गया, तो हमें मजबूरन ऐसे कदम उठाने पढ़ेंगे जो दोनों पार्टियों को बहुत बड़ी क्षति होगी। हम महिलाओं को अबला न समझे सरकार हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक ले और उसे पूरा करें, नहीं तो मजबूरन होकर विधानसभा चुनाव में नई पार्टी गठन कर प्रत्याशी खड़े कर सकते हैं हम डेढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से दस लाख लोगों से जुड़े हैं इस बात को सरकार संज्ञान में रखें। आज की रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पहुंचे हैं।

No comments