Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने श्री शिवमहापुराण कथा कलशयात्रा का कांग्रेस परिवार समेत स्वागत किया

यह भी पढ़ें -

• मिष्ठान एवं पेयजल वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया • भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की • शहर...

• मिष्ठान एवं पेयजल वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया

• भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की

• शहर के लालबाग मैदान में दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी तक पूज्य नारायण महाराज जी करेंगे श्री शिव महापुराण एवं रुद्र अभिषेक यज्ञ




जगदलपुर : इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की देवों के देव महादेव से छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के कुशल मंगल सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं यह हमारे शहर का सौभाग्य है की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर वासियों को श्री शिव महापुराण एवं रुद्र अभिषेक यज्ञ का धर्म लाभ मिलेगा उन्होंने आयोजन समिति के सभी आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के सफलता की कामना करते हुए कहा की इस आयोजन हेतु वे तन मन धन से सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ - छग राज्य महिला आयोग सदस्य बालो बघेल, गौरनाथ नाग, एम वेंकट राव, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े, संदीप, रमेश जैन, आनंद अग्रवाल, अनिल जैन, संतोष सिंह,अवधेश झा, मान सिंह, राजेश राय, सायमा अशरफ, गौरव तिवारी, कौशल नागवंशी, हरीश साहू समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments