जगदलपुर : किन्नर समाज के द्वारा विधि-विधान पूर्वक ज्योति कलश की स्थापना की गई और विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात आज शोभा यात्रा के ...
जगदलपुर : किन्नर समाज के द्वारा विधि-विधान पूर्वक ज्योति कलश की स्थापना की गई और विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात आज शोभा यात्रा के माध्यम से पूरे शहर में जोध कलश यात्रा निकाली गई और किन्नर समाज के द्वारा राह में टकराते राहगीरों को और दुकानदारों को आशीर्वाद देते रहे।
जगदलपुर किन्नर समाज के अध्यक्ष रिया सिंह परिहार ने बताया कि हमारे समाज के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी ज्योति कलश की स्थापना विधि विधान पूर्वक की गई थी और उसी कार्यक्रम में आज शाम को कलश विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है यह कलश यात्रा शहर एवं ग्राम वासियों की सुख समृद्धि के लिए निकाली गई है जगदलपुर में सभी लोग खुशहाल रहें सभी व्यापारियों का व्यापार अच्छा से चले जिनके घरों में खुशी नहीं है उनके घरों में खुशियां आए और जो निसंतान है उसके घरों में संतान की उत्पत्ति हो जिससे सभी लोग खुशहाल रहें तरक्की करें इन लोगों की तरक्की से हम लोगों में भी बरकत आती है हम भगवान से यही कामना करते हैं कि दिन दूनी रात चौगुनी सभी के परिवार में खुशी पहुंचे।
No comments