जगदलपुर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गांव डोडरेपाल स्थित गोलू ढाबे का मामला है. पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ जो की न्यूज़ हावर चैनल के बस...
जगदलपुर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गांव डोडरेपाल स्थित गोलू ढाबे का मामला है. पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ जो की न्यूज़ हावर चैनल के बस्तर संभाग प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि वह 14 फरवरी को खबर की तलाश में डोडरेपाल की ओर गया हुआ था।
तब उसे पता चला कि गोलू ढाबा में ढाबा संचालक गिरधर देवांगन के द्वारा सार्वजनिक रूप से अंग्रेजी शराब पिलाई जा रही है, जिसकी सूचना उसने थाना कोतवाली को दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने सूचना को सही माना एवं ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। कानूनी प्रक्रिया पार करते हुए ढाबा संचालक मुचलके पर रिहा हुआ जिसके बाद उसने 15 फरवरी को थाने में मोहम्मद अल्ताफ के विरुद्ध पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन दिया। जिस पर मोहम्मद अल्ताफ ने प्रदेश पत्रकार यूनियन के समक्ष पत्रकार वार्ता कर इस आरोप को गलत ठहराते हुए थाना कोतवाली को आवेदन दिया है कि मामले की जांच की जाए एवं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

No comments