जगदलपुर : जगदलपुर रेंज के वन विभाग स्टाफ के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ लोग साल और चिरान की तस्करी कर रहे हैं। उनकी सूचना पर जगदलपुर टीम द्व...
इस संबंध में जगदलपुर रेंज के अधिकारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ के द्वारा सूचना पर हमने तुरंत बामनारास ग्राम मे टीम घटनास्थल पर भेजी और तस्करों को धर दबोचा।
इस कार्रवाई को अभिषेक श्रीवास्तव, अमित झा, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया, शंभू नाथमौर्य, सुख राम कश्यप, राम सिंह बघेल, संजीत बोस एवं वन प्रबंधन समिति का योगदान रहा।
मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, वन मंडल अधिकारी डीपी साहू ने टीम को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही किए जाने की बात कही। आज जगदलपुर स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता रख कर तमाम जानकारियां दी गई।

No comments