Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भाजपा : नारायणपुर के दिवंगत जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -

नारायणपुर : परसों देर रात नक्सलियो ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या कर दी गई थी। वहीं कल उनके शव को पोस्ट मार्टम के बाद नारायणपुर ...

नारायणपुर : परसों देर रात नक्सलियो ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या कर दी गई थी। वहीं कल उनके शव को पोस्ट मार्टम के बाद नारायणपुर बीजेपी कार्यलय में श्रद्धांजलि अर्पित करने लाया गया था। इस दौरान बस्तर दौरे में आए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम संशोधित कर नारायणपुर पँहुचे। वहां भाजपा कार्यालय में सागर साहू की मृत शरीर को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत नेता के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम आप के साथ है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे। वही श्रद्धांजलि समारोह के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया को बयान दिया है और कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। 1 महीने के अंदर हमारे 3 साथी चले गए। यह घटनाएं यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाती हैं। जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते, मगर वैचारिक लड़ाई हम लड़ते रहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रजातांत्रिक तरीके से इस वैवचारिक लड़ाई में हम विजय भी होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि "ऐसी कायराना हरकत करने वाले विचारधारा को हम परास्त करेंगे।" 


इसके बाद शीर्ष भाजपा नेताओं ने धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आदिवासी नेताओं के परिजनों से मुलाकात की और गिरफ्तार लोगो की जल्द रिहाई की उम्मीद जताई है। अंत में जेपी नड्डा, अरुण साव और रमन सिंह रायपुर के लिए रवाना हुए।

No comments