जगदलपुर : देश में शांति स्थापना व सद्भभावना का संदेश ले कर तेलांगना राज्य के हैदराबाद से भारत यात्रा पर निकले 72 वर्षीय वृद्ध डॉ रमेश चन्...
जगदलपुर : देश में शांति स्थापना व सद्भभावना का संदेश ले कर तेलांगना राज्य के हैदराबाद से भारत यात्रा पर निकले 72 वर्षीय वृद्ध डॉ रमेश चन्द्र बाबू बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर के नयापारा स्थित प्रदेश पत्रकार यूनियन सम्भागीय कार्यालय पहुँचे।
हम आपको बता दे कि 72 वर्षीय डॉ रमेशचंद्र बाबू मूलतः हैदराबाद के निवासी हैं अब तक इन्होंने 150 दिनों में 10 राज्यो का मोटरसाइकिल से 30 हजार किलोमीटर सफर तय कर देश मे शांति व सद्भभावना का संदेश पहुँचा रहे हैं। और उनका लक्ष्य है कि 700 दिनों में 1 लाख 50 हजार किलोमीटर मोटरसाइकिल से सफर तय कर लोगो को देश मे शांति की स्थापना को ले कर जागरूक करने की बात कही है।
वहीं डॉ रमेशचंद्र बाबू ने अपने परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके 2 बेटीया सँयुक्त राज्य अमेरिका में व 1पुत्र ऑस्ट्रेलिया देश मे रहते हैं जबकि उनकी 67 वर्षीय धर्म पत्नी श्यामला तेलांगना राज्य के राजधानी हैदराबाद शहर में रहती है।
बस्तर में उन्होंने नक्सल समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि तेलांगाना में नक्सली समस्या हल हो चुकी हैं देश मे रक्त रंजित नही होना चाहिए यँहा की भूमि हरि भरी होनी चाहिए आंतकवाद व नक्सलवाद की समस्या शांति वार्ता के माध्यम से हल किया जा सकता हैं।


No comments