जगदलपुर -: बस्तर जिला से संचालित किरन्दूर से विशाखापट्टनम तक जाने वाली यात्री ट्रने 5 दिनों तक प्रभावित रहेगी ,उक्त विषय पर जगदलपुर के स्ट...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर -: बस्तर जिला से संचालित किरन्दूर से विशाखापट्टनम तक जाने वाली यात्री ट्रने 5 दिनों तक प्रभावित रहेगी ,उक्त विषय पर जगदलपुर के स्टेशन प्रबंधक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रात्रि कालीन एक्सप्रेस एवं मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा ।इस रोड में चलने वाली ट्रेनों को चलाने में डबल लाइन के कार्य करने के कारण कुछ दिन रुट बाधित रहेगी। इस बीच कोरापुट स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा , लेकिन एक बात गले से नहीं उतरती रेल प्रशासन का दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है ।जबकि इसी लाइन पर मालगाड़ी के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, यदि इस रूट में लाइन बिछाने का काम चल रहा है तो माल गाड़ियों का संचालन भी बंद होना था, लेकिन रेलवे की यह दोहरी नीति समझ से परे है। सभी जानते हैं कि बस्तर से स्वास्थ्य लाभ हेतु मरीजों को विशाखापट्टनम में सुविधाजनक इलाज हेतु जाना पड़ता है क्योंकि लोगों की माने तो इस सुविधा के मापदंडों में विशाखापट्टनम संतोष प्रद एवं कम खर्च में इलाज संभव हो पाता है । ट्रेन का सफर काफी सुविधाजनक एवं सस्ता होता है ।
यहां यह बताना जरूरी है इस रूट में कुछ दिन बंद होने से स्वास्थ्य के अलावा व्यापार के क्षेत्र में और पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को काफी नुकसान होगा, इसलिए रेलवे प्रशासन को उक्त सभी बातों को में रखते हुए निर्णय लेना था ना कि तुगलकी फरमान जारी करना था।
No comments