जगदलपुर (विशाल सोनी) : ज्ञात हो कि विगत 26 दिनों से पंचायत सचिव अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर जगदलपुर के मंडी प्रांगण में धरने पर बैठे हुए हैं...
जगदलपुर (विशाल सोनी) : ज्ञात हो कि विगत 26 दिनों से पंचायत सचिव अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर जगदलपुर के मंडी प्रांगण में धरने पर बैठे हुए हैं जिनमें शासकीय करण करने हेतु आज पूरे संभाग भर से आए पंचायत सचिवों ने बाइक रैली निकालकर जगदलपुर तहसीलदार पुष्पराज पात्र को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिस पर तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनका संदेश राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाएंगे एवं कोशिश करेंगे कि उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी हो सके।
मीडिया से बात करते हुए सचिव संघ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कर्मा ने राज्य शासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य शासन उनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है समय रहते अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे जाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

No comments