Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर ब्लॉक के इस सचिव ने किया पंचायत स्तर पर लाखों का घोटाला

यह भी पढ़ें -

 • फर्जी सील एवं फर्जी दस्तखत कर शासकीय योजनाओं के पैसे पर डाला डाका।  • फिलहाल एक दूसरे मामले में सचिव कारावास काट रहा है। जगदलपुर : बस्तर ...

 • फर्जी सील एवं फर्जी दस्तखत कर शासकीय योजनाओं के पैसे पर डाला डाका। 

• फिलहाल एक दूसरे मामले में सचिव कारावास काट रहा है।



जगदलपुर : बस्तर ब्लॉक के बोढ़नपाल, बड़े चकवा, मधोता-2 एंव नदी सागर पंचायत मे पदस्थ सचिव पवन बघेल ने बड़े शातिराना तरीके से शासकीय योजना के लिए मिलने वाली 14 वे, 15 वे वित्त आयोग एंव आदिवासी आदर्श ग्राम योजना का लगभग 53,00,000₹ ( त्रीपन लाख रुपये) फ़र्ज़ी सिल बनाकर एवं सरपंच रमेश कश्यप का फ़र्ज़ी दस्तखत कर बैंक से निकाले जिसकी जानकारी सरपंच को नही दी। 

इसी तरह से सचिव पवन बघेल ने बाकी पंचायतों मे भी फर्ज़ीवाड़ा कर शासन के लाखों रुपये डकार लिए, सरपंचों ने मीडिया से बात कर बताया की पंचायत के द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्य के नाम से चेक लगाकर राशि निकाल लेता था और उस पैसे से अपनी जरूरत पूरी करता था, उन्हे इस बात की जानकारी तब हुई जब कोर्ट के द्वारा सरपंचों के पास चेक बाउंस होने का नोटिस आया। 

बता दें पूरे त्रिपान लाख रुपये का फर्ज़ीवाड़ा सचिव पवन बघेल ने बड़े चकवा के पंचायत से किया बाकी पंचायतों मे भी फर्ज़ीवाड़ा किया पर अभी तक उसकी राशि तय नही हो पायी है, अगर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जाँच की जाती है तो फर्ज़ीवाड़ा की राशि मे और भी इजाफा होने की संभावना है।


स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सचिव ने अपने खर्चे इतने बढ़ा लिए थे कि उसने अलग अलग लोगों से ब्याज में पैसे भी उधर लिए थे। ऐसे ही एक मामले में पैसे की वसूली करने आए एक व्यक्ति पर उसने हमला कर दिया। जिसकी वजह से सचिव पवन बघेल फिलहाल जेल में है।

No comments