Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में 14अप्रैल को डॉ.आम्बेडकर जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन व चित्रकोट चौक में डॉ.भीमराव का आदमकद मूर्ति का होगा अनावरण

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा में बौद्ध समाज व सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ बाबा साहाब आम...

जगदलपुर : बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा में बौद्ध समाज व सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ बाबा साहाब आम्बेडकर जयंती इस वर्ष भी भव्य रूप में कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय,आज सर्व समाज की हुई बैठक, बस्तर जिला लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम चित्रकोट जलप्रपात स्थल चौक में डॉ.आम्बेडकर का आदमकद मुर्ति का होगा अनावरण। बड़े धाराऊर से चित्रकोट तक होगा महारैली और बाबा साहाब आम्बेडकर के विचारों को हर घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सर्व आदिवासी समाज मिडिया प्रभारी "भरत कश्यप" ने बताया की डॉक्टर आम्बेडकर ने दलितों के साथ-साथ हमारे समाज के अधिकारहीन व सभी वर्ग के लिए भी कार्य किया था। उन्होंने समाज के दबे कुचले और पिछड़े लोगों को असली आजादी दिलाई। देश और दुनिया को सामाजिक समानता का पाठ पढ़ाया दुनिया का बेहतरीन संविधान का रचना कर नया भारत के निर्माण में बहुमुल्य योगदान दिया है। डॉ.भीमराव आम्बेडकर जयंती पूरे विश्व भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान बौद्ध समाज अध्यक्ष सुरेश खापर्डे,भरत कश्यप,कमल गजविए, सौरभ रामकर, शिवनन्दन पेगड़,प्रशांत कश्यप,मनोज साहरे, सुदन ठाकुर,पुष्पेंद्र मौर्य, प्रेम मौर्य, प्रकाश कश्यप, मृत्युंजय मौर्य आदि उपस्थित थे।

No comments