जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िया में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 9 से 11 अप्रैल तक किया जाना था, लेकिन भारी बारिश को दे...
जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िया में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 9 से 11 अप्रैल तक किया जाना था, लेकिन भारी बारिश को देखते हुए इस महोत्सव का आयोजन 10, 11 एवं 12 अप्रैल को किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत के अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक चित्रकूट राजमन बेंजाम एवं समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान विभागीय प्रदर्शनी, खेलकूद समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ बस्तानार एवं लोहंडीगुड़ा विकासखंडों के 90 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी जोड़ों को जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया।

No comments