• विगत 16 तारीख से बैठे हुए है हड़ताल पर • एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत सचिव संघ • आगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी जगदलपुर (वेदांत झा) : न...
• विगत 16 तारीख से बैठे हुए है हड़ताल पर
• एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत सचिव संघ
• आगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जगदलपुर (वेदांत झा) : नगर में मंडी अनशन स्थल पर विगत माह 16 तारीख से लगातार सचिव संघ के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए है। हड़ताल स्थल पर मौजूद नानगुर के एक सचिव बृजभूषण दुबे ने जानकारी दी कि हम अपनी शासकियाबकरण की मांग को लेकर हड़ताल में बैठे हैं। पिछले बार 21 दिनों के हड़ताल के बाद शासन की ओर से हमे आश्वासन दिया गया था कि अगले बजट में हम सचिवों का शासकियाकरण कर दिया जायेगा लेकिन 06 मार्च के बजट में सचिवों का कोई जिक्र नहीं है। उसके बाद जब हमारे संघ के प्रतिनिधि वहा मिलने गए थे तब हमे आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आपके शासकीय करन पर निर्णय लिया जाएगा, जिसके लिए संघ की ओर से 15 मार्च तक का अल्टिमेटम दिया गया था। जिसके बाद मजबूरन हमे 16 मार्च से फिर हड़ताल पर लौटना पड़ा। खुटपादर की महिला सचिव मीना सिंह ने कहा कि सरकार हमारे साथ लगातार बरगलाने के लिए डर फैलाया जा रहा है। शासन की ओर से एक आदेश आया था जिसमे कहा गया है कि अगर हम हड़ताल से वापिस नही आयेंगे तो हमारी जगह किसी और को प्रभार दे दिया जायेगा। हमारे संघ के द्वारा उस आदेश की प्रति को जलाकर उसका विरोध किया गया था। अब अगर सरकार हमारी एक सूत्रीय मांग को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे हम उग्र आंदोलन करेंगे।

No comments