जगदलपुर : शहर से 25 किलोमीटर दूर करपावण्ड थाने के अंतर्गत आने वाले गाँव भकवापारा में तीन रात पहले 4 महीने की गर्भवती महिला ने गाँव से दूर ए...
जगदलपुर : शहर से 25 किलोमीटर दूर करपावण्ड थाने के अंतर्गत आने वाले गाँव भकवापारा में तीन रात पहले 4 महीने की गर्भवती महिला ने गाँव से दूर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गाँव वालों से बात करने पर उन्होंने बताया की लगभग 2 वर्ष पूर्व गाँव का युवक उमा बघेल ने बोरिगुमा की युवती सतमनि (मृतिका) से प्रेम संबंध रहा और वो दोनों घर वालों से छुप-छुप कर मिलते थे, जिस वज़ह से मृतिका गर्भवती हो गयी थी। इस बात का पता घर वालो को लगते ही गाँव वालों ने पंचायत बिठाया, जिसपर पंचायत के सामने उमा बघेल ने शादी करना स्वीकार किया, शादी के बाद जब मृतिका ने बच्चे को जन्म दिया तब बच्चा मृत पैदा हुआ उसके बाद से ससुराल वालों ने मृतिका को प्रताड़ित करना शुरू किया जिस वज़ह से मृतिका बहुत परेसान रहती थी।
मौत की रात भी किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ जिसके बाद मृतिका घर से बाहर निकल गयी उसके बाद गाँव से दूर मक्के के खेत मे लगे जामुन के पेड़ मे मृतिका की लाश लटकती पायी गयी।
मामले में भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामढ़े ने बताया की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जाँच की जा रही है, हत्या है या आत्महत्या ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
No comments