Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर के अलग अलग स्थानों में हुये चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : ज्ञात हो 15 मई के दरम्यानी रात चोरो ने एक ही रात में 4 दुकानों पर सेंधमारी करते हुए लाखों रुपये एंव समान की चोरी की थी। नगर पुलिस...

जगदलपुर : ज्ञात हो 15 मई के दरम्यानी रात चोरो ने एक ही रात में 4 दुकानों पर सेंधमारी करते हुए लाखों रुपये एंव समान की चोरी की थी।



नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। घटना स्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, टूटे शटर के ताले टूटा हुआ दराज, लॉकर, दस्तावेजी एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया। घटना स्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि आरोपियो ने घटना दिनांक को जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में लक्ष्मी अन्न भंडार, ठाकुर रोड में अमन मोबाईल, एस०एस० टेडर्स एवं चांडक सुपर मार्केट से नगदी रकम और मोबाईल को दुकानों का शटर तोड़कर चोरी और चोरी के बाद आटो लेकर बस स्टेण्ड जाकर कर ट्रेनर्स की बस से धमतरी गये। धमतरी जाने की सूचना टीम धमतरी के लिये रवाना किया। उक्त टीम के द्वारा धमतरी में देखे गये स्थान पर खोजबीन किया गया। साथ में धमतरी के सायबर सेल की मदद ली गई जब आरोपी आटो में बैठ रहे तभी उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा गया तथा पुछताछ किया गया पुछताछ पर बताये कि घटना दिनांक को चोरी करना कबुल किये एवं चोरी का सामान उनके पास से बरामद किया गया। चुकि चोरी का रकम बहुत कम होने से धमतरी में चोरी के नियत से उतरे और वहीं रेकी किये और मार्केट के चार दुकानों को चिन्हित किये थे। मामले में मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

No comments