खबर का असर • खुशबू डेयरी फार्म का मामला • बदबू और गंदगी से ग्रामीण और राहगीर हैं परेशान • परेशानी के बारे में संभागीय पर्यावरण अधिकारी से...
खबर का असर
• खुशबू डेयरी फार्म का मामला
• बदबू और गंदगी से ग्रामीण और राहगीर हैं परेशान
• परेशानी के बारे में संभागीय पर्यावरण अधिकारी से मीडिया ने दी शिकायत
• अधिकारी ने जल्द ही जांच कर कार्यवाही करने के बारे में दी जानकारी
जगदलपुर : पिछली बार हमारी ओर से ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिले में संचालित डेयरी फार्म की खबर चलाई गई थी। जिले में खुशबू डेयरी फार्म के नाम से संचालित फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट पानी से स्थानीय ग्रामीण पिछले तीन वर्षों से परेशान हैं। जिसे लेकर हमारे द्वारा वहां पहुंचकर ग्रामीणों की बात सुनी गई और फैक्ट्री के निकट बह रहे पानी को भी देखा। स्थानीय ग्रामीण ने बताया की यही पानी रिस कर खेत में आ रहा है जिससे तीन वर्षों से वहां खेती नहीं किया जा सका है।
इन सभी समस्याओं को लेकर हम पर्यावरण विभाग संभागीय अधिकारी रमेंद्र शेखर पांडे के पास पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि डेयरी फार्म में जांच कर उसपर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस जांच में अगर वे दोषी पाए जायेंगे तो इनपर जल प्रदूषण अधिनियम और अन्य नियमों के उल्लंघन की कार्यवाही की जायेगी।
No comments