जगदलपुर : शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ग्राम टोंडापाल में एक 60 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग के घर बिजली विभाग द्वारा 30,000 रुपये का ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ग्राम टोंडापाल में एक 60 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग के घर बिजली विभाग द्वारा 30,000 रुपये का बिल भेज दिया गया। बिल नही पटा पाने के कारण बुजुर्ग आयतु राम मंडावी के घर का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे की बुजुर्ग दंपति पिछले एक वर्ष से अंधेरे मे रहने को मजबूर हो गए हैं।
एक ऐसा घर जिसमे ना टीवी ना फ्रिज ना कूलर किसी भी प्रकार का ऐसा कोई वैधुतकशास्त्र (इलेक्ट्रानिक) सामान नही है। ऐसे में ये कैसे मान लिया जाए की इतनी भारी भरकम बिल यहां एक सकता है।
मामले में पूर्व जगदलपुर विधायक और भाजपा नेता संतोष बाफना ने कांग्रेस सरकार की चुटकी लेते हुए कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार बिजली बिल माफी का दावा करती है पर जमीन की सच्चाई कुछ और ही नज़र आ रही है इनके द्वारा किये सारे दावे गलत साबित होते जा रहे हैं।
No comments