जगदलपुर : ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ ग्राम देवी देवताओं का आह्वाहन कर पूजा अर्चना की गई। जहा...
जगदलपुर : ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ ग्राम देवी देवताओं का आह्वाहन कर पूजा अर्चना की गई। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आस पास के कई गावों के ग्रामीण और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया की इस कार्यक्रम में सभी जाति और वर्ग के लोग आते हैं और पूरे सौहार्द के साथ देवी देवताओं की स्तुति और पूजा की जाती है। बता दें प्रत्येक वर्ष बिरिंगपाल में हिंग्लाजीन माता, परदेसीन माता, फिरंता माता और तेलगिन माता के नाम पर मेले और बाजार का आयोजन किया जाता है। इसमें पारंपरिक मुर्गा लड़ाई, बाजार और झूले लगाए जाते हैं। ग्राम के मंदिर में लोगों की भक्ति दर्शनीय रहती है।
कल हुए मेले में जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन मुख्य रूप से शामिल हुए और मंदिर में पूजा करके ग्रामीणों के साथ मेले का आनंद उठाया।
No comments