Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पहले जिसे सरकारी नजूल की जमीन बताया उस पर बिठा दिया दूसरे जगह नक्शा

यह भी पढ़ें -

• ग्राम सभा हुई आयोजित  • गड़बड़ी की होगी जांच  • धरमपुर इलाके में सरकारी नजूल की जमीन पर बिठा दिया पट‌टा, • 2018 में तहसीलदार ने जिस नजूल जमी...

• ग्राम सभा हुई आयोजित 

• गड़बड़ी की होगी जांच 

• धरमपुर इलाके में सरकारी नजूल की जमीन पर बिठा दिया पट‌टा,

• 2018 में तहसीलदार ने जिस नजूल जमीन पर कब्जे के लिए किया था नौ हजार का जुर्माना उसी जमीन का नक्सा और खसरा बना दिया,

• ग्राम सभा में बैठक होने के बाद मामले की जांच करवाने की मांग।



जगदलपुर : शहर के धरमपुरा कालीपुर इलाके में रेशम विभाग के पास मौजूद सरकरी नजूल की जमीन पर नक्सा खसरा बिठाने का मामला प्रकाश में अया है। मामले में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ। आयोजन में जिस व्यक्ति ने नजूल की जमीन पर कागज बिठाने का काम किया गया है उसे भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह पक्ष नहीं आया। गांव के मनमोहन यादव ने बताया कि जिस जमीन का नक्सा खसरा बना दिया गया है उस जमीन पर उनका पुराना कब्जा है। वर्ष 2018 में तहसीलदार ने इस मामले में अतिक्रमण का प्रकरण बनाया था और करीब 8 हजार रूपये का जुर्माना भी किया था। इस दौरान तहसीलदार की ओर से लिखित में जानकारी दी गई थी कि उन्होंने जिस जमीन पर कब्जा किया है वह सरकारी नजूल भूमि है और इस जमीन को अलग-अलग सरकारी विभागों को अलार्ट किया जाना है। इसके बाद जमीन को सरकारी विभागों के कार्यालय के लिए अलार्ट भी किया गया लेकिन अब अचानक ही राजस्व दस्तावेजों में नजूल की जमीन पर किसी व्यक्ति का नक्शा और खसरा नजर आ रहा है उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया है। ग्राम सभा में जिसने दस्तावेज बिठाने का काम किया था उसे बुलाया गया लेकिन वो नहीं आया। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि अब इस मामले में कलेक्टर से शिकायत कर मामले की जांच करवाई जायेगी ओर दौषियों पर कार्रवाई की जायेगी। 


कोटवार ने कहा बंदोबस्त नहीं हुआ रिकार्ड भी गायब इसलिए बिठाने वाला खेल जारी :

इधर इलाके के कोटवार पिंटू बघेल ने बताया कि इलाके में राजस्व रिकार्डों का बंदोबस्त नहीं हुआ है। इसके अलावा राजस्व रिकार्ड भी गायब है ऐसे में यहां सरकारी जमीनों पर दूसरी जगह के जमीनों के दस्तावेज को आधार बनाकर नक्शा-खसरा बिठाने का खेल चल रहा है उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी से विरष्ठ अफसरों को अवगत करवाया गया है।

No comments