जगदलपुर : इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा आज कुरंदी संकुल की स्कूलों में पौधारोपण प्रारंभ किया गया।आज माध्यमिक शाला, चिलकुटी व शा.उ.मा.विद्यालय...
जगदलपुर : इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा आज कुरंदी संकुल की स्कूलों में पौधारोपण प्रारंभ किया गया।आज माध्यमिक शाला, चिलकुटी व शा.उ.मा.विद्यालय, कुरंदी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।इस दौरान अभियान के सदस्य, शालेय छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर फलदार पौधे रोपे।आगे प्राथमिक व माध्यमिक शाला, बिलोरी, शा.प्रा. शाला, सुरंगीयापारा, माध्यमिक शाला, कुरंदी, पूर्व मा. शाला, कुरंदी, शा.प्रा. शाला, बड़ेपारा कुरंदी, शा.प्रा. शाला, मुंडापारा कुरंदी, नवीन मा. शाला, जामगुड़ा कुरंदी व शा.प्रा. शाला, सुलियागुड़ा में भी पौधारोपण जारी है।आंवला, जामुन, अमरूद, आम, गंगाबेर, नारियल, रामफल, अनार, नींबू, कटहल, पपीता, बेल, मौलश्री, गुडहल आदि के लगभग 100 पौधे रोपे जा रहे हैं।
आज के कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शाला चिलकुटी में बच्चों को संबोधित करते हुए किशोर पारख ने इंद्रावती बचाओ अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण कितना ज़रूरी है, हम कैसे सहयोग कर सकते हैं, जैसे विषयों को विस्तार से बताते हुए पेड़ों की रक्षा, जल संरक्षण आदि के लिए जागरूक किया।श्रीमती लक्ष्मी कश्यप ने भी प्रकृति के प्रति कर्तव्यों हेतु बच्चों को आगाह किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में संपत झा, शंकरलाल गुप्ता, हरी वेणु दास, विकी गुप्ता, सुनीता उमरवैश्य, पी. किरण, झामिन साहू, सरपंच व ग्रामवासी भी शामिल हुए।संकुल समन्वयक समीर दानी ने विशेष सहयोग दिया।
No comments