जगदलपुर :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" व मुक्तिमोर्चा पदाधिकारियों ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड लोहण्डीगुड़ा के पार...
युवा नेता भरत कश्यप ने कहा 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। हर भारतीय 15अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है। इस साल भारत की आजादी को 76 बरस पूरे हो गए हैं। व आज कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ 77वे स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान टंकेश्वर भारद्वाज,भुवनेश्वर नाग,भरत कश्यप ,मंगीराम बेंजाम, तुलसी सेठिया, बागनाव करटामी,ऊके नाग, कन्ही मौर्य,दिलीप पटेल,चिंगढू मौर्य, गणपत बघेल,रमेश कश्यप, कमल बघेल,घनश्याम कराटी,गागरू पोयामी,रघु कुहरामी,राजू कश्यप, सम्पत कुहरामी, सहादेव पोयामी,सत्ती कवासी,हुंगो,बुधरो कश्यप,पाकलू कश्यप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments