जगदलपुर : सामाजिक संस्था जेसीआई क्लब द्वारा आगामी 17 अगस्त से 20 अगस्त तक स्थानीय ग्राउंड इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता...
जगदलपुर : सामाजिक संस्था जेसीआई क्लब द्वारा आगामी 17 अगस्त से 20 अगस्त तक स्थानीय ग्राउंड इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। इस आयोजन में कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिसमें मॉर्निंग स्टार, यंगस्टर फुटबॉल क्लब, न्यू स्टार बस्तर एफ.सी. भेजापदर एफ.सी., धरमपुरा एफ.सी, स्पोर्ट्स क्लब नगरनार एवं बचेली की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन दो मैच होगी एवं 20 अगस्त को इसका फाइनल होगा।
आयोजकों ने जानकारी दी कि 20 अगस्त को ही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया जायेगा। जगदलपुर जेसीआई क्लब द्वारा फुटबॉल के क्षेत्र में यह पहला आयोजन है, जिसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिख रही है। जेसीआई क्लब के अध्यक्ष विशाल दुल्हानी का कहना है कि क्लब द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन जेसीआई क्लब कर रही है। इस प्रतियोगिता में मॉर्निंग स्टार के एम राजू राव, सूर्यकांत झाड़ी, इमरान बरबटिया एवं क्लब के अन्य सदस्य का भी सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी क्लब के सदस्य नितेश सिंह चौहान द्वारा दी गई।


No comments