Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांग्रेस पार्टी के लिए एक-एक कार्यकर्ता धन संपत्ति से कम नही : राजमन बेंजाम

यह भी पढ़ें -

 •  विधायक राजमन बेंजाम ने "_भूपेश है तो भरोसा है_" कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर में जोन स्तरीय बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव क...

 • विधायक राजमन बेंजाम ने "_भूपेश है तो भरोसा है_" कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर में जोन स्तरीय बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भरा हुंकार।




जगदलपुर : आज तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंघनपुर में "भूपेश है तो भरोसा है" कार्यक्रम के अंतर्गत जोन स्तरीय बैठक कर विधायक राजमन बेंजाम ने बूथ,सेक्टर एवं जोन प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुतमत से सरकार बनाने हेतु जोश भरते हुए संबोधित किया ।


विधायक बेंजाम ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे है । आप सभी प्रत्येक बूथ,सेक्टर और जोन के पदाधिकारी प्रदेश के मुखिया माननीय भुपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखें एवं बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को ग्रामीणों से दूर कर उनका जवाब दें, साथ ही योजनाओं से मिलने वाले लाभों से प्रत्येक ग्रामीणों को अवगत करावें।


आप सभी सदस्य एवं प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए धन संपत्ति हैं।


जनता की सेवा लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूँ, जब भी किसी को काम पड़े बिना किसी हिचहिचाहट के मुझे फ़ोन कर सकते है। मैं आप लोगों की सेवा के लिए ही विधायक बना हूँ जहां भी किसी कार्यकर्ता या ग्रामीणों को मेरी जरूरत रहती है मैं सदैव अपने कर्तव्य के पालन हेतु उपस्थित रहता हूँ।


भूपेश है तो भरोसा है कार्यक्रम में आज इस जोन स्तरीय बैठक में विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,संतोष कश्यप,जनपद सदस्य शंकर बघेल,फोटका बघेल,रघु बघेल,बनमाली गोयल,मनधर कश्यप,गणेश कश्यप,नेहरू यादव,बुधराम, सन्नू पोयाम,बाबूलाल,नेहरू यादव,सरपत मण्डावी,महादेव एवं जोन स्तर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

No comments