जगदलपुर : बस्तर जिले के ग्राम पंचायत बनियागांव में स्विप कार्यक्रम के तहत प्रशासन के सभी विभागों का सयुंक्त रूप से वन विभाग, पुलिस विभाग, ...
जगदलपुर : बस्तर जिले के ग्राम पंचायत बनियागांव में स्विप कार्यक्रम के तहत प्रशासन के सभी विभागों का सयुंक्त रूप से वन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के बैनर तले नशा मुक्ति अभियान का संदेश और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण प्रेमी ग्राम करमरी निवासी दामोदर दास कश्यप थे। बस्तर एसडीएम वर्मा ने इस कार्यक्रम के अध्यक्षता की, वही भानपुरी थाना के एसडीओपी घनश्याम कामड़े, वन विभाग से भानपुरी परिक्षेत्र अधिकारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।
साथ ही कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग के समस्त स्टाफ एवं स्कूली छात्र छात्राओं व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments